Er Omkar Singh
Scientist-G & Head
Research Management and Outreach Division(RMOD)
National Institute of Hydrology
Roorkee – 247667 (Uttarakhand),
India Ph: (Off.) 01332-249226
Email: omkar[dot]nihr[at]gov[dot]in
प्रभाग के बारे में
अनुसन्धान प्रबंधन एवं प्रसार प्रभाग संस्थान के विभिन्न प्रभागों के मध्य अनुसन्धान गतिविधियों के समन्वय और प्रबंधन के अतिरिक्त मंत्रालयों, शैक्षणिक एवं अनुसन्धान संगठनों, उद्योग समूहों, गैर-सरकारी संगठनों, यूनेस्को, यूकेसीईएच, विश्व मौसम संगठन, आदि के साथ नेटवर्किंग एवं संपर्क के लिए उत्तरदायी हैI इस प्रभाग की स्थापना संस्थान के वैज्ञानिक उत्पादों के सहज एवं प्रभावी प्रसार के लिए की गयी हैI उपरोक्त के अतिरिक्त, प्रभाग में शोध एवं विकास अध्ययन, प्रायोजित/परामर्श परियोजनाएं भी संचालित की जाती हैंI
दृष्टि
- विभिन्न वैज्ञानिक प्रभागों एवं क्षेत्रीय केन्द्रों के मध्य अनुसन्धान गतिविधियों का समन्वय करना
- जल शक्ति मंत्रालय (भारत सरकार) एवं केंद्र और राज्य सरकारों के अन्य मंत्रालयों एवं विभागों के साथ समन्वय और संपर्क करना
- शिक्षा जगत, उद्योग समूहों, समुदाय-आधारित संगठनों, योजनाकारों आदि के साथ अनुसन्धान उत्पादों को बढ़ावा देना और प्रसारित करना
- उभरते एवं प्रमुख क्षेत्रों में कार्यक्रमों के विकास के अन्वेषण के लिए
लक्ष्य/ध्येय
- तकनीकी/वैज्ञानिक बैठकों का समन्वय
- विभिन प्रपत्रों/दस्तावेजों की तैयारी (शोध एवं विकास अध्ययन के उत्पाद-परिणाम/परिणाम रूपरेखा दस्तावेज (RFD) एवं मंत्रालय द्वारा अपेक्षित अन्य दस्तावेज/प्रपत्र)
- राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान के सूचनापत्र का प्रकाशन/विषयगत चयनित शोध एवं विकास अध्ययनों से सम्बंधित वीडियो का निर्माण
- सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रमों का समन्वय
- विज्ञान एवं तकनीकी प्रसार (प्रलेख, प्रचार, दृश्य-श्रव्य इकाई, प्रदर्शनियां, प्रशिक्षण इकाई, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राईट इकाई, आई एस ओ, इत्यादि)
- संस्थान की तकनीकी रिपोर्ट्स की समीक्षा के कार्यों में समन्वय
- अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना