जटिल जलविज्ञानीय विश्लेषणों एवं निदर्शन अध्ययनों के लिएा संस्थान में अत्याधुनिक विन्यास वाले कम्प्यूटर उपलब्ध हैं। इंटरनेट एवं ई - मेल आदि सुविधाओं का प्रयोग वैज्ञानिक साहित्यों को ढूंढने एवं पत्राचार करने में नित्य किया जाता है। संस्थान में प्रशासनिक एवं लेखा आंकड़ों के प्रक्रमण के लिए भी कम्प्यूटरों का प्रयोग किया जाता है। केन्द्र, संस्थान के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के लिए कम्प्यूटर एवं संबंधित उपकरणों की खरीद एवं रखरखाव का कार्य भी करता है।
संस्थान परिसार के भिन्न-भिन्न भवन खंडों में स्थित कम्प्यूटरों में अन्तः संयोजकता लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)देता है। यह केन्द्र नेशनल नॉलेज नेटवर्क (NKN) के अंतर्गत संस्थान में 1 Gbps इंटरनेट संयोजकता कार्यन्वित करने के लिए भी कार्य कर रहा है। एक केंद्रीकृत सर्वर संबंधित प्रयोगकर्ताओं ई-मेल प्राप्त करता है तथा उन्हें संग्रहीत/अग्रगसारित करता है। एक समर्पित वेब सर्वर (www.nihroorkee.gov.in) संस्थान से संबंधित सचूनाएं, शोध प्रकाशन, महत्वपूर्ण उद्घोषणाएं, निविदा सूचनाएं, जॅाब इत्यादि तथा जलविज्ञान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराने का कार्य करता हे। वेबसाइट पर एक इंट्रानेट भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें सरकुलर तथा फार्म आदि को अपलोड किया जाता है। संस्थान के भिन्न-भिन्न स्थानों पर Wi - Fi सुविधा भी प्रदान की गई है। यह केन्द्र संस्थान के आधार बेस्ड बायोमैट्रिक अटैन्डेन्स सिस्टम (BAS) के प्रचालन तथा रखरखाव में राजसं. प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहा हे। राजसं. स्टाफ के लिए इंटरानेट प्रारम्भ किया गया है। जिसमें प्रयोगकर्ताओं के लिए विभिन्न प्रकार के फार्म तथा कार्यालय आदेशो को नियमित रूप से अद्यतन किया जाता है।
वर्ष 2018-19 के दौरान वैज्ञानिकों के लिए अत्याधुनिकतम वर्जन के लैपटॉप, डेस्कटॉप कम्प्यूटर तथा सहायक उपकरण, सर्वर एवं यू.पी.एस. के नियमित खरीद की है। कम्प्यूटर केन्द्र विभिन्न उद्देश्यों के लिए इनहाउस सॉफ्टवेयर कैपेबिलिटी तैयार कर रहा है तथा वेब आधारित अनुप्रयोग भी विकसित कर रहा है। कम्प्यूटर सेन्टर द्वारा आर.एफ.डी. सिस्टम को आप्रेशनल बनाया गया है। आउटसोर्सिंग द्वारा एक ऑन लाइन रिक्रूटमैन्ट एप्लीकेशन सिस्टम को विकसित यिका गया है तथा इसे संस्थान के विभिन्न पदों हेतु ऑनलाईन आवेदन करने हेतु प्रयोग में लाया जा रहा है। कम्प्यूटर सेन्टर, संस्थान में E-Office के कार्यान्वयन पर सक्रियतापूर्वक कार्य कर रहा है।