जल गुणवत्ता प्रयोगशाला विभिन्न जलीय निकायों जैसे कि नदियों, झीलों, जलाशयों, कुंओं, जलदायी स्तरों, नहरों आदि के भौतिक, रासायनिक एवं जीवाण्वीय प्राचलों के अभिनिर्धारण एवं परिमाणन करने हेतु सुप्रशिक्षित कर्मचारियों एवं अत्यन्त आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। प्रयोगशाला में बड़े और छोटे आयनों, ट्रेस एलीमैंट, कीटनाशक, PAHs एवं जीवाण्वीय प्राचलों को ज्ञात करने की सुविधा क्षमता है। प्रयोगशाला में ऑटो टाइट्रेटर सहित आयन क्रोमेटोग्राफ, वोल्टामीटरी, पी.ओ.सी. ऐनेलाइजर, गैस क्रोमेटोग्राफ, मरकरी ऐनेलाइजर, फ्लेम फोटोमीटर, पोर्टेबल एन्वायरमैंटल लेबोरेट्री, बोयो सेफ्टी केबिनेट, रिसर्च माइक्रोवेव डाइजेस्टर, अल्ट्रा प्योर वॉटर प्योरिफिकेशन सिस्टम, डीप फ्रीजर, ऑटोक्लेव आदि जैसे मुख्य उपकरण उपलब्ध हैं। प्रयोगशाला नमूनों के एकत्रीकरण में भी सेवा प्रदान करती है।
Ion Chromatograph with Auto Titrator and Voltametry | Microwave Digester |
Biosafety Cabinet | Ultrapure Water Purification System |
Page last updated on 17.06.2021 |