Menu
emblem

गतिविधियाँ

डेल्टाई क्षेत्रीय केंद्र, राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, काकीनाडा द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों (प्रशिक्षण कार्यक्रम/ कार्यशाला/ जन जागरूकता कार्यक्रम) की सूची

  • 25 जनवरी 2023 को डेल्टाई क्षेत्रीय केंद्र, राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, काकीनाडा में आजादी के अमृत महोत्सव (द्वितीय चरण) के अवसर पर जागरूकता गतिविधि के अंतर्गत "जल संरक्षण की तकनीकें " एवं "जल संरक्षण - सुरक्षित भविष्य" विषयों पर क्रमशः ड्राइंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
  • डेल्टाई क्षेत्रीय केंद्र, राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, काकीनाडा में 31 अक्टूबर 2022 से 6 नवंबर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन ।
  • 13 दिसंबर 2021 को MSN चैरिटीज हाई स्कूल, काकीनाडा में "भारत का अमृत महोत्सव इंडिया @75" के अंतर्गत "जल संरक्षण और सुरक्षा" पर कार्यक्रम का आयोजन ।
  • 26 अक्टूबर 2021 से 01 नवंबर 2021 तक डेल्टाई क्षेत्रीय केंद्र, राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, काकीनाडा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन ।
  • 23 अगस्त 2021 को “भारत का अमृत महोत्सव इंडिया @ 75” के तत्वाधान में “जल संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी” पर कार्यक्रम का आयोजन ।
  • 28 फरवरी 2019 को आइडियल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज, काकीनाडा के कॉलेज छात्रों के लिए 'तटीय क्षेत्रों के जल गुणवत्ता एवं मात्रा संबंधी मुद्दे तथा जल गुणवत्ता प्रयोगशाला का भ्रमण” पर जन जागरूकता कार्यक्रम ।
  • 5 फरवरी 2019 को ए.एस.डी महिला कॉलेज, काकीनाडा की छात्राओं के लिए 'तटीय क्षेत्रों के जल गुणवत्ता मुद्दे और जल गुणवत्ता उपकरण के उपयोग' पर जन जागरूकता कार्यक्रम।
  • NHP-PDS के अंतर्गत, 25 जुलाई 2018 को डेल्टाई क्षेत्रीय केंद्र, राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान काकीनाडा में 'गोदावरी डेल्टा, आंध्र प्रदेश में भूजल लवणता स्रोत की पहचान' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन का आयोजन ।
  • 20 जुलाई 2018 को कंद्रेगुला गांव में जिला परिषद हाई स्कूल के छात्रों के लिए 'जल संसाधन प्रबंधन' पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ।
  • 6 और 7 सितंबर 2017 के दौरान NNWP के अंतर्गत DSS(H) द्वारा मॉड्यूल और डेटाबेस, DOLR पर फुलबनी, कंधमाल, ओडिशा में आयोजित विचार-विमर्श ।
  • 28-29 अगस्त 2017 के दौरान DSS(H) द्वारा मॉड्यूल और डेटाबेस, DOLR पर तिरुपति, आंध्र प्रदेश में आयोजित कार्यशाला।
  • डेल्टाई क्षेत्रीय केंद्र, राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, काकीनाडा में 8 से 9 दिसंबर 2016 के दौरान "तटीय क्षेत्र में जल संसाधन प्रबंधन" पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन ।
  • डेल्टाई क्षेत्रीय केंद्र, राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, काकीनाडा में 26 से 30 सितंबर 2016 के दौरान 'भूजल प्रवाह और परिवहन मॉडलिंग' पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ।
  • डेल्टाई क्षेत्रीय केंद्र, राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, काकीनाडा में 9 से 13 फरवरी, 2016, के दौरान “तटीय जलभृत के सतत भूजल विकास के लिए जांच, आकलन और प्रबंधन” विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ।


पृष्ठ अंतिम बार दिनांक 04.04.2023 को अपडेट किया गया