Menu
emblem

सुदूर संवेदन और जीआईएस प्रयोगशाला

संस्थान में सुदूर संवेदन तथा जीआईएस का उपयोग कर जल संसाधन तथा जलविज्ञान में शोध एवं विकास कार्यों के लिए एक पूर्ण रूप में कार्य क्ष्म्य सुदूर संवेदन तथा जी.आई.एस. प्रयोगशाला है। विभिन्न सुदूर संवेदन एवं जी.आई.एस. प्रयोगशाला में । ARCGIS, ERDAS Imagine, ENVI ,एवं R2V (रॉस्टर से वैक्टर में बदलने का वाफ्टवेयर) आदि जैसे स्टेट-ऑफ-आर्ट सूदूर संवेदन एवं जीआईएस साफ्टवेयर उपलब्ध हैं। प्रयोगशाला की कम्प्यूटिंग अवसंरचना में डेस्क टॉप कम्प्यूटर, स्कैनर तथा कलर प्रिंटर/प्लॉटर आदि शामिल हैं। प्रयोगशाला में (AO) कलर ट्रेक स्मार्ट-एफ इमेज स्कैनर, लेजर कलर प्रिंटर तथा (AO) साइट कैनन कलर प्लॉटर आदि कम्प्यूटर उपकरण उपलब्ध हैं। प्रयोगशाला भारतीय सेर्वक्षण (SOI) तथा नेशनल ब्यूरो ऑफ सॉयल सर्वे एंड लैंड यूज प्लानिंग (NBSSLUP) जैसे संगठनों के कई मानचित्रों का रखरखाव भी करती है। प्रयोगशाला में अनेक टोपोग्राफिक तथा राज्य मृदा मानचित्र उपलब्ध हैं। प्रयोगशाला में देश के कई हिस्सों के लिए सैटेलाईट रिमोटली सैन्स्ड डाटा भी उपलब्ध हैं। प्रयोगशाला में उपलब्ध साफ्टवेयर, मानचित्र एवं आंकड़ों का उपयोग संस्थान द्वारा किये जा रहे अध्ययनों में किया जाता है।