Er Omkar Singh
Scientist-G & Head
Technical Cell
National Institute of Hydrology
Roorkee – 247667 (Uttarakhand),
India Ph: (Off.) 01332-249226
Email: omkar[dot]nihr[at]gov[dot]in
तकनीकी प्रकोष्ठ
कार्यालय आदेश संख्या 385 दिनांक 9.6.2023 (एसएओ) के तहत, मुख्यालय, रूड़की में सभी वैज्ञानिक प्रभागों और क्षेत्रीय केंद्रों (जम्मू, पटना, गुवाहाटी, भोपाल, बेलगावी, काकीनाडा, जोधपुर) के साथ समन्वय करने और अपेक्षित तकनीकी इनपुट (यथा वर्किंग ग्रुप और टीएसी के लिए इनपुट, वार्षिक रिपोर्ट के लिए इनपुट, अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं के तहत तकनीकी रिपोर्ट से संबंधित मासिक परिणाम रूपरेखा दस्तावेज/भौतिक उपलब्धि, प्रकाशन, प्रशिक्षण, आदि) एकत्र और संकलित करने के लिए संस्थान ने एक नया तकनीकी प्रकोष्ठ बनाया है। तकनीकी प्रकोष्ठ संस्थान के निदेशक के साथ निकट समन्वय में कार्य करता है।
उपरोक्त के अतिरिक्त, तकनीकी प्रकोष्ठ विभिन्न प्रसार गतिविधियों (यथा प्रदर्शनियां, सोशल मीडिया के माध्यम से स्कूलों/गांवों/आम जनता में जन जागरूकता, अनुसंधान एवं विकास अध्ययन (लोगों के लिए जल विज्ञान) से संबंधित लघु वीडियो फिल्मों की तैयारी, आदि) का संचालन/समन्वय करके संस्थान के वैज्ञानिक आउटपुट के प्रभावी प्रसार की सुविधा भी प्रदान करता है। तकनीकी प्रकोष्ठ मंत्रालयों, शिक्षाविदों और अनुसंधान संगठनों, उद्योग समूहों, गैर-सरकारी संगठनों, आईएनसी-आईएचपी (यूनेस्को), यूकेसीईएच, डब्लूएमओ, आदि के साथ नेटवर्किंग और संपर्क के लिए भी उत्तरदायी है। तकनीकी प्रकोष्ठ के वैज्ञानिक/कर्मचारी अनुसंधान एवं विकास अध्ययन, प्रायोजित परियोजनाओं/परामर्श से भी जुड़े हुए हैं। तकनीकी प्रकोष्ठ के साथ एक संपर्क एवं समन्वय इकाई (एलसीयू-नई दिल्ली) भी जुड़ा हुआ है। उपरोक्त सभी गतिविधियाँ पहले अनुसंधान प्रबंधन और प्रसार प्रभाग (आरएमओडी) द्वारा कार्यान्वित की जाती थी।
महत्वपूर्ण कार्य:
- विभिन्न वैज्ञानिक प्रभागों एवं क्षेत्रीय केन्द्रों के मध्य अनुसन्धान गतिविधियों का समन्वय करना
- जल शक्ति मंत्रालय (भारत सरकार) एवं केंद्र और राज्य सरकारों के अन्य मंत्रालयों एवं विभागों के साथ समन्वय और संपर्क करना
- तकनीकी/वैज्ञानिक बैठकों का समन्वय (वर्किंग ग्रुप, टीएसी, आदि)
- जल शक्ति मंत्रालय (भारत सरकार) को संस्थान की अनुसंधान एवं विकास योजनाओं से संबंधित प्रगति/भौतिक उपलब्धियों (यथा तकनीकी रिपोर्ट, प्रकाशन, प्रशिक्षण, आदि) की मासिक रिपोर्टिंग
- विभिन प्रपत्रों/दस्तावेजों की तैयारी (यथा उत्पाद-परिणाम/परिणाम रूपरेखा दस्तावेज (RFD), संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट, जल शक्ति मंत्रालय के वार्षिक रिपोर्ट के लिए इनपुट, जल शक्ति मंत्रालय की जल चर्चा पत्रिका के लिए इनपुट, आदि)
- सोशल मीडिया और प्रदर्शनियों के लिए “लोगों के लिए जल विज्ञान” के तहत अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के विषयगत वीडियो तैयार करना
- स्कूलों, गांवों, प्रदर्शनियों आदि में सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों/जन जागरूकता कार्यक्रमों का समन्वय
- विभिन्नसंस्थानोंकेस्नातक/स्नातकोत्तरछात्रोंकोउनकेशोधनिबंधहेतुसंस्थानसेअनुमोदनएवंसंपन्नकरानेकीसुविधासहितक्षमतानिर्माणकार्यक्रमोंकासमन्वय
- विज्ञान एवं तकनीकी प्रसार में इनपुट (पुस्तकालय और दस्तावेज़ीकरण, मीडिया प्रकोष्ठ गतिविधियां, दृश्य-श्रव्य इकाई, प्रदर्शनियां, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ गतिविधियां, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राईट प्रकोष्ठ गतिविधियां, आईएसओ गतिविधियां, आईएनसी-आईएचपी, एलसीयू-नई दिल्ली)
- संस्थान के तकनीकी रिपोर्टों की समन्वय समीक्षा
- संस्थान द्वारा सौंपी गई विभिन्न अन्य गतिविधियाँ