Menu
emblem

केंद्र के बारे में

डॉ. एस.वी. विजया कुमार

डॉ. एस.वी. विजय कुमार
वैज्ञानिक-जी एव अध्यक्ष
राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान
पूर्वोत्तर क्षेत्रीय केन्द्र
मथुरानगर, जी.एस. रोड, एस. शहिद पथ
दिसपुर – 781006 (गुवाहाटी), भारत
फोन: 0361-2228150, फेक्स: 0361-2228823
ईमेल: vijayakumar[dot]nihr[at]gov[dot]in

केंद्र के बारे में

उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय केंद्र (NERC), गुवाहाटी सात पूर्वोत्तर राज्यों, सिक्किम और पश्चिम बंगाल (तीस्ता बेसिन) के कुछ भागों की जलविज्ञानीय आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अगस्त 1988 में गुवाहाटी में स्थापित किया गया था, तथा यह क्षेत्रीय केंद्र, इस क्षेत्र की जल संसाधन संबंधी की विभिन्न समस्याओं पर निरंतर कार्य कर रहा है । कार्य योजना के अनुसार यह क्षेत्रीय केंद्र, i) बाढ़ आंकलन एवं मार्गाभिगमन;ii) बाढ़ प्रबंधन के लिए संरचनात्मक/ गैर- संरचनात्मक उपाय; iii) बाढ़ नियंत्रण के लिए एकीकृत जल-विभाजक प्रबंधन; iv) जलविज्ञानीय आंकड़ा आधार प्रबंधन पद्धति; v) जल निकासी संकुलन और कटाव की समस्याएँ; vi) जल गुणवत्ता की समस्याएं; vii) बाढ़ आपदा के सामाजिक-आर्थिक पहलू; viii) जल प्रपात प्रबंधन एवं (ix) प्रशिक्षण एवं जन- जागरूकता कार्यक्रमों के द्वारा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, जैसे अनुसंधान केमहत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्यरत है।


पृष्ठ अंतिम बार दिनांक 21.07.2023 को अपडेट किया गया