Menu
emblem

मृदा एवं भूजल प्रयोगशाला

मृदा एवं भूजल प्रयोगशाला में मृदा के विभिन्न जलविज्ञानीय तथा भौतिक गुणधर्मों के प्रयोगशाला एवं फील्ड मापन के लिए आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। मुख्य क्षमताओं में मृदा गठन विश्लेषण के लिए मृदा कणों के आकार वितरण का अभिनिर्धारण, पारगम्यता, सारंध्रता, अंतःस्यंदन, मृदा घनत्व, मृदा आर्द्रता अभिलक्षण वक्र बनाने के लिए मृदा के विभिन्न क्षेत्रों में मृदा आर्द्रता, संतृप्त जलीय चालकता, मृदा की सॉर्पटिविटी एवं मैट्रिक्स ‘‘लक्स क्षमता, यथा स्थान मृदा आर्द्रता, मृदा क्षारीयता व pH कमान क्षेत्रों में लीफ एरिया सूचकांक, फॉलिएज एवं दूसरे कैनोपी मापन आदि का विभिन्न विकसित संयंत्रों द्वारा मापन किया जाता है। प्रयोगशाला में उपलब्ध प्रमुख उपकरणों में प्रैशर प्लेट उपकरण, मृदा कण आकार विश्लेषक, CHNS/O विश्लेषक, गुल्फ इन-सिटु प्रमीय मीटर, टीडीआर स्वॉयल मॉइस्चर प्रोब, आईसीडब्ल्यू लैब प्रमीय मीटर, मल्टी वाल्यूम साइक्नोमीटर डिजीटल पीएच एण्ड कंडक्टिविटी मीटर, कॉन्सटैन्ट हैड प्रमीय मीटर, फालिंग हैड प्रमीय मीटर, कॉन्सटैन्ट हैड प्रमीय मीटर, फालिंग हैड प्रमीय मीटर, इलैक्ट्रोमैग्नेटिक सीव शेकर, टैनशियोमीटर, डबल रिंग इन्फिल्ट्रोमीटर एवं प्लांट कनोपी एनेलाईजर आदि सम्मिलित हैं।

मृदा नमूनों के नित्य विश्लेषण कार्यों के अतिरिक्त यह प्रयोगशाला विभिन्न प्रभागों तथा प्रयोजित/कन्सल्टेंसी प्रोजेक्टों द्वारा किये जा रहे विभिन्न अध्ययनों हेतु व्यवस्थित/अव्यवस्थित नमूनों को एकत्र करने, विभिन्न प्राचलों के यथास्थान मापन एवं कार्य क्षेत्र सर्वेक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराती है। वर्ष 2018-19 के दौरान, मुख्यतः निम्नलिखित कार्यों के लिए विभिन्न क्षेत्र तथा प्रयोगशाला आधारित विश्लेषण किए गए:-

  • इम्पैक्ट ऑफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग ऑन ग्राउन्ड वाटर क्वालिटी इन इन्डिया विद स्पेशिफिक रेफरेन्स ऑफ फ्लोराइड एन्ड अदर माइक्रो-पॉल्यूटैन्ट्स, लापोडिया, भद्राजुन (राजस्थान)।
  • अपर यमुना बेसिन प्रोजेक्ट
  • वाटर एवेलेबिलिटी एण्ड वाटर बजटिंग ऑफ कालस माइक्रो वाटशेड, यू.के.
  • डीएमआरसी मेट्रो ट्रांसेक्ट एट नोएडा (यू.पी.)
  • इन्टीग्रेटिड वाटर रिसोर्सस मैनेजमैंट (IWRM) ऑफ पौंड एरिया (एम.ओ. डब्ल्यू. आर. आर.डी.एंड जी.आर. स्पांसर्ड प्रोजेक्ट)
  • गैन्गेज एक्वीफर मैनेजमैंट इन दी कोन्टेक्सट ऑफ मानसून रनऑफ कन्जर्वेशन फॉर सस्टेनेबल रिवर इकोसिस्अम सर्विसेज - ए पायलट स्टडी
  • ए स्टडी ऑन जियो - एन्वायरनमेन्टल पोलुशन ड्यू टु पेस्टीसाइड यूज इन एग्रीकल्चर
  • सस्टेनेबल अर्बन स्टॉर्म वाटर मैनेजमैंट
  • मानीटरिंग एंड मॉडलिंग ऑफ मेल्ट नऑफ फ्रौम गंगोत्री ग्लेशियर
  • पेयजल सुरक्षा, रिवर बैंक फिल्ट्रेशन आगरा एंड मथुरा (यू. पी.) वाटर वर्क्स कैम्पस
  • लार्सन एंड टयूब्रो लिमिटेड प्रोजेक्ट, खड़खड़ी सोना, फरीदाबाद, हरियाणा।

वर्ष 2018-19 के दौरान, मृदा गठन, मृदा आर्द्रता अभिलक्षण वक्र, सकल घनत्व, सरन्द्रता, मृदा आर्द्रता, मृदा के ई.सी. तथा जल एवं मृदा के पी.एच. निलंबित अवसाद आदि के निर्धारण के लिए प्रयोगशाला तथा क्षेत्र में मृदा एवंज ल नमूनों पर लगभग 579 परीक्षण किए गए। इसके अलावा क्षेत्र में विभिन्न मृदा गुणधर्मों यथा अन्तःस्यंदन, क्षेत्र संतृप्त जलीय चालकता आदि के लिए लगभग 50 प्रयोग किये गये। वर्ष के दौरान विभिन्न संगठनों से आए 450 से भी अधिक छात्रों, प्रशिक्षणार्थियों तथा अधिकारियों ने प्रयोगशाला का भ्रमण किया।