Menu
emblem

संस्‍थान द्वारा प्रकाशित पुस्‍तक ‘’प्राचीन भारत में जलविज्ञानीय ज्ञान’’

राष्‍ट्रीय जलविज्ञान संस्‍थान, रूड़की की वार्षिक साधारण सभा दिनांक 02 मई, 2023 को माननीय केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री जी (भारत सरकार) की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुई । कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्रालय से माननीय सचिव, सयुंक्त सचिव, वित्त सलाहकार के अतिरिक्त आम सभा के सदस्य उपस्थित रहे । इस अवसर पर संस्‍थान द्वारा प्रकाशित पुस्‍तक ‘’प्राचीन भारत में जलविज्ञानीय ज्ञान’’ का विमोचन भी किया गया । इस पुस्‍तक में वेदों ओर पुराणों में वर्णित भारत के प्राचीन जलविज्ञानीय ज्ञान की विस्‍तृत व्‍याख्‍या की गई है, जो कि वर्तमान में प्रचलित जलविज्ञान ज्ञान एवं जल प्रबंधन की तकनीकों से हजारों वर्ष पूर्व ही हमारे ऋषि मुनियों द्वारा पहचानी जा चुकी थी ।

View/ Download Book